खनन अधिकारी पहुंचे विंढमगंज,
जांचकर किया कार्यवाही

विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)- स्थानीय वन रेंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडिसेमर से होकर गुजरने वाली मालिया नदी में बीते एक महीने से लगातार बालू का खनन स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा किए जाने व ट्रैक्टर से ढुलाई की सूचना पर आज दोपहर में मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे खनन अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने मालिया नदी में जगह-जगह बालु खोदकर लगभग दर्जनों जगह बीसो ट्रैक्टर ट्राली बालु की नापी करा कर सीजिंग की कार्रवाई की गई। विंढमगंज थाने के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद पासवान व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज पासवान को सुपुर्द किया। खान अधिकारी के द्वारा मालिया नदी में ग्रामीणों द्वारा निकाले गए बालू के ढेर की जांच व नाप कराने के दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीण मनोज पासवान, सियाराम, महेंद्र, नरेश, सुरेंद्र, रामचरित्र सहित दर्जनों ग्रामीण पहुंच कर मौके पर मौजूद रहे। खान अधिकारी से वार्ता में ग्रामीणों का कहना था कि हम गांव के लोगों को सरकार के द्वारा आवास, शौचालय मिला है तो हमारे गांव के बीच से बहने वाली मलिया नदी से बालू निकालकर हम अपना आवास व शौचालय बनाने का काम कर रहे हैं साथ ही साथ गांव के विकास के तहत श्मशान घाट तक जाने के लिए नदी के किनारे किनारे पीसीसी का निर्माण ग्राम प्रधान के द्वारा कराया जाना है उसमें भी ग्राम प्रधान के कहने पर बालू निकालकर रखा गया है। तो हम लोग बालू निकालकर विकास काम करेंगे
थाने में हुई कागजी कार्रवाई के बाद खान अधिकारी बिरेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र के पूरे इलाकों में अवैध बालू खनन व परिवहन के लिए जिले के आला हाकिम के द्वारा पैनी नजर बनाए रखने के लिए कई टीम बनाए गए हैं किसी भी सूरत में अवैध खनन व परिवहन नहीं होने दिया जाएगा तथा मलिया नदी की खूबसूरत वादियों को जिसने भी बिगाड़ने का प्रयास किया है तथा बालू की अवैध खनन करने का काम किया है उसका नाम अभी गुप्त रखा गया है उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मिले बालू के ढेर को स्थानीय थाने के निगरानी के साथ-साथ मुड़ीसेमर ग्राम पंचायत के क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद कुमार पासवान व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज कुमार पासवान को सुपुर्द में दिया गया है।

Translate »