सुऐब अहमद/सत्यदेव पांडेय
डाला-सोनभद्र- स्थानीय डाला क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मंगला प्रसाद जायसवाल के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बढ़ रही महंगाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया। मंगला प्रसाद जायसवाल ने कहा कि जिस सरकार ने जनता को यह वचन दिया था कि सरकार में आने पर मंहगाई खत्म कर देंगे जो महगाई बढने पर सड़क पर उतर जाते थे आज वो कहां है गैस 1000 के आंकड़े को छूने वाला है, पेट्रोल डीजल को छोड़ दीजिए कम से कम सरकार को आम जनता के खाद्य पदार्थों के सामानों जैसे सरसों का तेल, रिफाइन आदि सामानों पर तो नियंत्रण करना चाहिए। सरकार आज प्रदेश में कैसा काम कर रही है यह किसी से छिपा नहीं है, वहीं कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से भाजपा का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। सपा कार्यकर्ताओं सामूहिक रूप से कहा कि जिस तरह से लगातार पेट्रोल डीजल व गैस सिलेंडरों के दाम ने आसमान छूआ है ऐसा कभी हुआ नहीं है चाहे सरकार किसी की भी। चाहे लखीमपुर कांड हो या कृषि कानून या बढ़ रही मंहगाई इन सबने आम आदमी को नष्ट कर दिया है, विपक्ष के आवाज दबाने से अच्छा है कि आम जन के लिए काम करे। इस मौके पर मिर्जा आमिल बेग, मंगला प्रसाद जायसवाल, पिंटू शाहनी, पारस यादव, उमेश मेहता, जाकीर, रामनिवास भारती, सुरेश चौधरी, राजू, अशोक, साकीर मंसूरी, चंदू नियाज़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।