विधायक ने ऑटो रिक्सा एवं सिलाई मशीन का किया वितरण

म्योरपुर/पंकज सिंह

प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारी दूर करने के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत अधिक से अधिक रोजगार सुलभ कराने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दूर करने के लिए उद्यमियों को प्रशिक्षण एवं सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, महिलाओं द्वारा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार सृजित कर लोगों के आर्थिक स्थिति का उत्थान किया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि इस योजना का अधिक से अधिक महिलाएं लाभ उठाएं, शुक्रवार को म्योरपुर ब्लाक परिसर में स्वयं सहायता समूह के मेले में आए उद्यमियों को संबोधित करते हुए उक्त बातें दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने कही। इस दौरान दो ऑटो रिक्शा की चाभी उद्यमियों को सौंपा तथा चार सिलाई मशीन प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षित महिलाओं को दिया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी निरंकार मिश्रा, ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड, एडीओ पंचायत रवि दत्त मिश्रा, डीसी मनरेगा, अशोक मौर्या, प्रेम चन्द यादव सहित तमाम ब्लाक कर्मी मौजूद रहे।

Translate »