समर जायसवाल-
दुद्धी/सोनभद्र|आज दोपहर लोक सेनानी डॉ राजकिशोर सिंह के पार्थिव शरीर की शवयात्रा पूरे सम्मान के साथ निकाली गई और गार्ड ऑफ ऑनर के सलामी के साथ कनहर व ठेमा नदी संगम तट पर दाह संस्कार कर दिया गया|और वे पंचतत्व में विलीन हो गये
|आज सुबह उनका पार्थिव शरीर वाराणसी से दुद्धी क़स्बा पहुँचा जहां उनकी अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर जन सैलाब उमड़ पड़ा अंतिम दर्शन का कार्य दोपहर तक चलता रहा ,वहीं पूरे सम्मान के साथ उनकी पार्थिव शरीर की शवयात्रा निकाली गई जो क़स्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए कनहर व ठेमा नदी संगम तट पर पहुँचा ,जहाँ गार्ड ऑफ ऑनर के सलामी के बाद उनके ज्येष्ठ पुत्र ओंकार नाथ ने मुखाग्नि दी और वे पंचतत्व में विलीन हो गए|इस मौके नगर के प्रमुख लोगों के अलावा ,समाज सेवी , प्रबुद्ध वर्ग सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहें|