सोनभद्र।उप्ररावि जूनियर इंजीनियर संगठन नेअनपरा तापीय परियोजना के मुख्य द्वार पर 32 वें दिन विरोध प्रदर्शन किया।शाखा अध्यक्ष इं हरिशंकर चौधरी जी की अध्यक्षता में एवं शाखा सचिव इं सत्यम यादव जी के संचालन में अनपरा तापीय योजना के मुख्य द्वार पर सदस्यों ने नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन किया I केंद्रीय महासचिव इंजीनियर अनूप कुमार वर्मा जी आम सभा को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश का पूर्व घोषित अनिश्चितकालीन क्रमिक उपवास कार्य सत्याग्रह कार्यक्रम प्रबंधन द्वारा की जा रही वादाखिलाफी निर्णय हीनता एवं उत्पीड़न के कारण व्यवस्था पूर्ण निर्णय के क्रम में शक्ति भवन मुख्यालय लखनऊ पर दिनांक 1 अक्टूबर 2021 अवर अभियंताओ/प्रोन्नत अभियंताओ द्वारा शक्ति भवन मुख्यालय पर क्रमिक उपवास धरना लगातार आज आठवें दिन जारी है। प्रबंधन/शासन नित्य प्रतिदिन हमारे धरना को विफल करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहा है और नए नए आदेशों का हवाला देते हुए हमें डराने धमकाने का कार्य कर रहा है, पर हमारे साथी अपनी मांगों पर अडिग है I किसी भी दशा में हम अपने आंदोलन के कार्यक्रम को विफल नहीं होने देंगे इसके विपरीत हम अपने आंदोलन को और तेज गति देते रहेंगे I हमारा आंदोलन मांगे मानी जाने तक जारी रहेगा और इसके बावजूद भी अगर प्रबंधन का अड़ियल रवैया हमारे प्रति जारी रहेगा तो हम जल्द ही एक विशाल जेल भरो आंदोलन की शुरुआत करेंगे I
सभा को संबोधित करते हुए सचिन राज नें कहा कि संगठन लगातार प्रबंधन से वार्ता कर समस्याओं के निराकरण का प्रयास करता रहा परंतु लगभग 2 वर्ष का समय व्यतित हो जाने के उपरांत भी स्थितियां जस की तस बनी हुई है। दूसरी ओर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने एवं निर्धारित समय में ब्रेकडाउन आदि अटेंड कराने के लिए दिन रात जूनियर इंजीनियर एवं प्रोन्नत अभियंताओं की वीसी के माध्यम से समीक्षा के नाम पर लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है जिसे अब और सहन नहीं किया जा सकता I
अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन हेतु भारी संख्या में अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियन्ता साथी उपस्थित रहे ।