
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन बाड़ी स्थित वैष्णो मंदिर मे हवन पूजन कर पूजा शुरू हुआ। मां शैलपुत्री शारदीय नवरात्र के पहले दिन बृहस्पतिवार को सुबह 5:30 बजे से मंदिर में मां की सिंगार पश्चात पट खोलकर भव्य आरती की गई, वैष्णो शक्तिपीठ धाम के महंत श्रीकांत तिवारी ने बताया कि पहले दिन मां शैलपुत्री की हवन पूजन कर इनकी आराधना की जाती हैं। आराधना से मन में व्यक्ति के जीवन में संयम, सदाचार, आत्मविश्वास, तेज, बल, बुद्धि का विकास होता है अविवेक, आशुतोष, लोभ का अंत होता है, जीवन में साहस की बुद्धि होती है, मां कभी निराश नहीं करती जो सच्चे मन से आता है उनकी मुराद मां अवश्य पूरी करती हैं। मंदिर के महंत ने बताया कि चौकी द्वारा भी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। वही प्रसाद विक्रेता बजरंगी सेठ ने बताया कि हर साल से इस साल की मार्केट बहुत फीका है। मंदिर संचालक कमेटी ने बताया कि सिक्योरिटी सुरक्षा गार्ड व्यवस्था की गई है मेन गेट पर मेडल डिटेल डिटेक्टर द्वारा तलाशी ली जा रही है डाला पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए महिला पुलिस की भी तैनाती कर दी गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal