म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर विकास खण्ड के स्थानीय कस्बा स्थित रामलीला प्रांगण में गुरुवार को आदिवासियों के मसीहा दुद्धी विधायक हरिराम चेरो व एमएलसी विनीत सिंह ने सँयुक्त रूप से फीता काट व दीप प्रज्वलन कर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि लगातार 56वे वर्ष से म्योरपुर की रामलीला का आयोजन होता आ रहा है ये बड़े ही गर्व की बात है। भगवान राम हम सब के आदर्श है और हम सब के बीच ही मौजूद हैं हमें उनके आदर्शों का अनुसरण कर अपने जीवन चरितार्थ करना चाहिए। भगवान राम ने जो आदर्श दिए है उन आदर्शों के अनुसरण व नाम मात्र से मानव जाति का उद्धार हो जाता है। विशिष्ट अतिथि दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने कहा कि रामलीला जीवन जीने की एक कला है और उनके अनुभूत भगवान राम के आदर्श ही हमें गुरुजनों,माता पिता,भाई- बहन ,मित्र आदि रिश्तों की महत्ता को बताते है। वास्तव में रामायण प्रभु श्री राम के आदर्शों को बताने का अमूल्य साधन है, उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम पिता के वचन को निभाने के लिये 14 वर्षो के लिये बनवास चले गए एक भाई भाई की सेवा करने के लिये महल छोड़ वन में चला गया तो दूसरा भाई खड़ाऊ राज्यगद्दी पर रख 14 वर्ष राज्य की सेवा कर भाई की आने का इन्तेजार करता है एक नई नवेली दुल्हन राज्य पाठ छोड़ पति की सेवा करने के लिये वन को चली जाती है ये सब आदर्श आपको रामलीला मंचन के दौरान दखने को मिलेगा रामलीला मंचन देखने से हमे जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है।इस दौरान रामलीला कमेटी के महा प्रबन्धक गौरीशंकर सिंह,म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़,सोनाबच्चा अग्रहरि,दीपक सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल,सुजीत कुमार सिंह,कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष पंकज सिंह,कोषाध्यक्ष अशोक मिश्रा,मंत्री शशांक अग्रहरि, संदीप सह कोषाध्यक्ष संदीप अग्रहरि,मण्डली के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह,कोषाध्यक्ष रंजन अग्रहरि, ब्यास आशीष अग्रहरि,मंत्री अजय कुमार, रामु,श्यामू,अनिल अग्रहरि,अंकित अग्रहरि, संदीप पांडेय, प्रकाश अग्रहरि आदि तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।