समर जायसवाल/पंकज सिंह

दुद्धी विधानसभा क्षेत्र 403 के लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने शारदीय नवरात्र के पूर्व संध्या पर विधानसभा क्षेत्र वासियों एवं देशवासियों को शुभकामनाएं ज्ञापित किया है, और ईश्वर से प्रार्थना किया है कि हम सबका क्षेत्र , प्रदेश,व देश प्रगति की ओर अग्रसर रहें, मां दुर्गा सभी भक्तों पर कृपा बनाएं, और सभी जनमानस में लोक कल्याण की भावना का प्रादुर्भाव हो, छल , कपट, राग और द्वेष से रहित समाज का निर्माणकर मानवता की रक्षा हो l आज रात्रि 7 से 9 बजे तक दुद्धी सहित कई रामलीला मंचन का उद्घाटन करेंगे लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो जी l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal