फालोअप- भतिजे की मृत्यु की खबर सुन सदमा बर्दाश्त न कर सके बड़े पिता ने भी तोड़ा दम
cusanjay
October 6, 2021
सोनभद्र
- घटना ढुटेर ग्राम पंचायत के नवा टोला का
- शाहगंज-सोनभद्र- स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ढुटेर के नवा टोला बस्ती में पितृ विसर्जन के दिन बुधवार को एक युवक की मौत हो गई, यह सदमा बर्दाश्त न कर सके उसके बड़े पिता ने भी दम तोड़ दिया। इस दोहरी घटना से परिजनों में जहां कोहराम मच गया वहीं गांव में मातम छा गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर अंत्यन्त परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार शाहगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढुटेर के नवा टोला बस्ती निवासी विक्रम (21) पुत्र रामलखन सेठ की बीती रात मे घर के पास पेड़ पर लटकता हुआ शव सुबह मिला। सुबह शौच से होकर वापस घर पहुचते ही यह खबर सुन बड़े पिता अमरनाथ सेठ(80) पुत्र स्वर्गीय गोविंद सेठ सदमा बर्दाश्त न कर सके और गिर पड़े और उनकी भी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही उसके दरवाजे पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई, परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना शव का दाह संस्कार करने के लिए हिंदूवारी ले जा रहे थे, इसी बीच वाकये की सूचना पर अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष संजय कुमार पाल ने रास्ते में ही शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों के अनुसार मृतक युवक काफी दिनों से विक्षिप्त था जिसका इलाज चल रहा था। बहरहाल मामला जो भी हो घटना के बारे में ग्रामीणों के बीच तरह – तरह की चर्चाएं सुनी जा रही है। बताया जाता है कि मृतक अमरनाथ सेठ को अपना कोई औलाद नहीं था, अपने भाईयों के बच्चों को ही अपने संतान की तरह मानते थे।
2021-10-06