समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| अमवार चौकी व बघाडू वन रेंज के अंतर्गत अमवार में कच्ची बांध के नीचे बन रहे हर घर नल योजना के तहत बन रहे फिल्टर प्लांट में अवैध बालू की ट्रैक्टरों के माध्यम से सप्लाई जोरो पर है |
अमवार में सोमवार की रात से मंगलवार की सुबह सात बजे तक खननकर्ताओं ने दर्जनों ट्रैक्टर बालू की आपूर्ति ठीकेदार को कर दी और इसके बाद दर्जनों मजदूर लगवाकर ट्रैक्टरों की माध्यम से गिराए बालू को प्लेन करवा दिया जिससे यह बालू झारखंड या छत्तीसगढ़ से गिरवाये जाने की बात बताई जा सके| अमवार क्षेत्र में मनबढ़ खननकर्ताओं का मन इस कदर बढ़ गया है कि आपूर्ति स्थल से 7 किमी दूर नगवां में वन विभाग की उच्च अधिकारियों की टीम गस्त करती रही और खननकर्ताओं पूरी रात डैम के आस पास से कनहर व पांगन अवैध बालू की आपूर्ति कारदायी संस्था के साइट पर दे दी| प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह खेल एक दो दिन बीच कर नित्य खेला जा रहा है, ठीकेदार जरूरत के हिसाब से बालू का ऑर्डर दे गिरवा रहा है|इस खेल में पुलिस व वन विभाग की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है|
उधर आज मंगलवार की सुबह सात बजे सूचना पर मीडिया कर्मियों की टीम मौके पर पड़ताल पर पहुँची तो कथित खननकर्ता का दो ट्रैक्टर पांगन नदी में अवैध बालू लोड कर ही रहा था कि उसे मीडियाकर्मियों की आने की सूचना उसके गुर्गों ने दे दी और वह दोनों ट्रैक्टर नदी से लेकर फरार हो गया|इस मामले में तहसीलदार सुरेश चन्द्र शुक्ला ने कहा कि अभी मौके पर राजस्वकर्मियों की टीम भेज रहा हुं ,खननकर्ता व ठीकेदार के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी|