लगातार 28 वें व 29 वें दिन भी जूनियर इंजीनियर संगठन का विरोध प्रदर्शन जारी


लखनऊ।लखनऊ मुख्यालय पर जू इं संगठन के अनिश्चितकालीन उपवास अनशन के समर्थन में अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य द्वार पर 28 वें व 29वें दिन भी आम सभा आयोजित कर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
7 सितंबर से लगातार वर्क टू रूल के तहत बेनियम कार्यों का विरोध होता आ रहा है ।यह विरोध आंदोलन खत्म होने तक लगातार प्रतिदिन चलता रहेगा l गेट मीटिंग की समाप्ति के पश्चात शाम 6:30 बजे अवर अभियंता मनोरंजन केंद्र पर शाखा अध्यक्ष इं हरिशंकर चौधरी जी की अध्यक्षता में आम सभा की गई ।जिसमें लखनऊ मुख्यालय पर 1 अक्टूबर 2021 से चल रहे क्रमिक उपवास धरने को आगे बढ़ाने के लिए केंद्रीय संगठन लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में 30 अवर अभियंता प्रोन्नत अभियंताओं को चयनित किया गया जो 11 और 12 अक्टूबर को 24-24 घंटे के दो चक्र में क्रमिक उपवास अनशन पर बैठेंगे I शाखा सचिव इं सत्यम यादव ने कहा कि इस बीच अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य द्वार पर गेट मीटिंग विरोध प्रदर्शन एवं वर्क टू रूल के तहत वे नियम कार्यों का विरोध जारी रहेगा I आम सभा में मीडिया प्रभारी इं सुरेश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं आशुतोष द्विवेदी, कार्यकारिणी के सम्मानित सदस्य इं रमाकांत यादव, इं सचिन यादव, इं परमेंद्र चौधरी, इं रियाजुद्दीन, इं सुवास चंद्र इत्यादि के साथ भारी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

Translate »