पतंजलि योगपीठ युवा भारत जिला महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बांटा गया फलदार वृक्ष

संवाददाता–संजय सिंह /दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोनभद्र- चुर्क के तत्वाधान में आज मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव में सहभागिता करते युवा भारत जिला महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी सोनभद्र योगी संकट मोचन द्वारा जिले के हर विद्यालय में जाकर बच्चों को करोना से बचाव के मूल मंत्र और क्या प्राणायाम करना है जिससे करोना जैसी बीमारी से आप सुरक्षित रह सकते हैं इसके लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य और अध्यापकगण को फलदार वृक्ष भेंट करके उन्हें कोरोना से बचाव के उपाय और स्वास्थ्य के लिए बचाव के उपाय भी बता रहे हैं। इसी कड़ी में आज जय ज्योति इंटर कॉलेज चुर्क में यह कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें विद्यालय परिसर के सभी क्लास में जाकर बच्चों को प्राणायाम बताया गया सभी बच्चों को एक साथ नहीं बुलाया गया ताकि बच्चे सुरक्षित रह सके और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी हो जाए। योगी संकटमोचन का कहना है कि यदि आप सैनिटाइजर मास्क और थोड़ी दूरी बनाकर रहते हैं और उसके साथ साथ यदि प्रतिदिन आप योगासन प्राणायाम करते हैं तो आप करोना जैसी हर बीमारी से लाखों कोश दूर रहेंगे और प्रतिदिन अपने साथ-साथ अपने माता-पिता को समाज के अन्य पास पड़ोसियों को भी आप योग कराएं ताकि आपका पड़ोस बिल्कुल स्वास्थ्य और निरोग हो सके। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका जय ज्योति इण्टर कॉलेज चुर्क की प्रधानाचार्य श्रीमती अमिता पांडेय का और सहायक अध्यापक शारीरिक शिक्षा के ज्ञाता गौरव मिश्रा का रहा इन्हे आम के 5 पौधे देकर पतंजली युवा भारत के योगी संकट मोचन ने सम्मानित किया। विद्यालय परिसर को शुद्ध बनाने के लिए पौधो को लगाने के लिए विनम्र निवेदन भी किया।

Translate »