खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज भगवास के प्रांगण मे संपन्न

इमलीपुर -सोनभद्र(रोहित त्रिपाठी)- युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा संचालित खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता घोरावल ब्लाक अंतर्गत सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज भगवास के प्रांगण पर सोमवार को आयोजित हुई जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मसी आदिनाथ के युवा ग्राम प्रधान रमेश प्रसाद व संयोजक सुरेश प्रसाद रहे। खेल का आरंभ ग्राम प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर किया तथा कहां कि खेलकूद के द्वारा शारीरिक व मानसिक अर्थात सर्वांगीण विकास होता है ग्रामीण अंचल में यह एक छिपी हुई प्रतिभाओं को उभारने का बहुत बड़ा सराहनीय कदम है। इस खेलकूद प्रतियोगिता में बालक व बालिका दोनों वर्गों के लिए एथलेटिक्स, कबड्डी, बालीवाल, गोला प्रक्षेप, लंबी कूद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। बालक वर्ग 100 मीटर की दौड़ में अंकित कुमार प्रथम तथा राहुल मौर्य द्वितीय स्थान प्राप्त किए वहीं बालिका वर्ग में अनामिका तिवारी प्रथम खुशी गुप्ता द्वितीय स्थान प्राप्त की। 400 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में ओम प्रकाश यादव प्रथम लवकुश यादव द्वितीय रहे, बालिका वर्ग में खुशी गुप्ता प्रथम स्थान व 800 मीटर की दौड़ में पुनीत कुमार प्रथम विशाल मौर्य द्वितीय रहे। वहीं बालिका वर्ग में पूनम यादव प्रथम, सरिता द्वितीय स्थान प्राप्त की पंद्रह सौ मीटर की दौड़ में पुनीत कुमार प्रथम मिथिलेश द्वितीय बालिका वर्ग में सुमन यादव प्रथम अनामिका द्वितीय स्थान व 3000 मीटर दौड़ में विशाल प्रथम मिथिलेश द्वितीय रहे, वहीं बालिका वर्ग में सुमन यादव प्रथम अनामिका द्वितीय रही। गोला प्रक्षेप में दीपक शर्मा प्रथम स्थान प्राप्त किए तथा बालिका वर्ग में सुमन यादव प्रथम सरगम पाठक द्वितीय स्थान प्राप्त की। वॉलीबॉल बालक वर्ग में गुरेठ प्रथम एवं अहरौरा द्वितीय रहा वहीं बालिका वर्ग में मुड़िलाडिह प्रथम भगवास द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालिका वर्ग में मुड़िलाडिह प्रथम भगवास द्वितीय स्थान प्राप्त किया, लंबी कूद बालक वर्ग में अंकित कुमार प्रथम, दिलीप द्वितीय बालिका वर्ग में अनामिका तिवारी प्रथम आस्था पाठक द्वितीय स्थान प्राप्त की। खेल के समापन के मुख्य अतिथि घोरावल ब्लाक प्रमुख दीपक पटेल रहे जिनके द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्यायाम प्रशिक्षक अनुज त्रिपाठी के द्वारा किया गया तथा खेल को संपन्न कराने वाले व्यायाम शिक्षक प्रदीप सिंह, रवि कुशवाहा, अमित सिंह तथा निर्णायक के रूप में अमर सिंह रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पी0आर0डी के जवान जगह-जगह पर तैनात रहे।

Translate »