म्योरपुर/पंकज सिंह
सोमवार को नवरात्र व दशहरा त्यौहार के मद्देनजर स्थानीय थाना परिसर में थाना प्रभारी अश्वनी कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई ।बैठक में उपस्थित लोगों को थाना प्रभारी ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए त्योहार मनाए जाएंगे। पंडाल स्थापित करने के लिए प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य है।कार्यक्रम स्थल पर
कमेटियां वालंटियरों को तैनात करें।त्यौहारों में होने वाले कार्यक्रमों में अफवाह फैलाने वाले व गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।कोविड से बचाव के लिए सभी से मास्क पहनने की अपील किया गया। मूर्ति विसर्जन पूर्व की भांति नियत स्थान व तालाब पर ही किया जाएगा।थाना प्रभारी ने त्यौहार आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील किया।इस दौरान ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि म्योरपुर गणेश जायसवाल,गौरीशंकर सिंह,अजय
कुमार, कुंडाडीह ग्राम प्रधान सुरेन्द्र चंद्रवंशी,रामदयाल प्रजापति,राजपति विश्वकर्मा ,सन्तलाल गुप्ता,अमित रावत इत्यादि लोग मौजूद
रहे।