सफाई कर्मियों के खिलाफ ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र
घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)- केन्द्र व प्रदेश सरकार एक तरफ जहां साफ-सफाई अभियान पर विशेष बल दिया है वही गाँवों मे तैनात सफाईकर्मी स्वच्छता अभियान को ठेगा दिखा रहे हैं। जब गांव के मुखिया ही सफाई कर्मचारी से परेशान नजर आ रहे तो गांव की साफ-सफाई कैसे संभव है। ऐसा ही मामला विकास खण्ड घोरावल के ग्राम पंचायत जमगाई में तैनात अजीत कुमार व राजस्व गांव मैद मे तैनात बेचू प्रसाद सफाई कर्मियों की मनमानी के कारण परेशान ग्राम प्रधान कौशिल्या व ग्रामीण सुरेंद्र गिरी, सुनील मौर्या व विकास गिरी ने जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। इस बाबत ग्राम प्रधान से पूछने पर बताया गया कि सफाई कर्मी अजीत कुमार वह बेचू प्रसाद द्वारा गांव में कोई भी सफाई संबंधी कार्य नहीं किया जाता है ना ही वह गांव में कभी दिखाई देते हैं कभी-कभी दिखाई भी देते हैं तो कोई कार्य नहीं करते। गांव में साफ-सफाई नही होने से इन लोगों के खिलाफ हमारे पास कई शिकायतें ग्रामीणों के द्वारा आती हैं जिसका हमने लिखित तौर पर अधिकारियों को अवगत कराया है। इन लोगों के खिलाफ कई बार घोरावल एडीओ पंचायत को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई जिससे इनका मनोबल और बढ़ गया, और पिछले पन्द्रह सालों से एक ही ग्राम पंचायत में तैनात हैं, कोई भी सफाई कार्य गाँवों मे नहीं करते हैं जिसकी शिकायत हमारे पास ग्रामीणों ने बहुत बार किया लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं निकला। सफाई कर्मियों की मनमानी से परेशान ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने आज दिनांक 04/10 /2021 को जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र देकर सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जिससे गाँवों मे सफाई का कार्य सुचारू रूप से हो सके।