—बिना आदेश नही रखी जायेगी मूर्ति

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को बीजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक भैया शिव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी का आयोजन क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के साथ किया गया। प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने कहा कि किसी भी नए जगहों और बिना अनुमति के रामलीला मंचन,दुर्गा पुजन पण्डाल नही बनेगा और सरकार के कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क आदि का प्रयोग अनिवार्य हैं। रात्रि 11 से सुबह 6 बजे तक सभा,मीटिंग और ध्वनि प्रदूषण पुरी तरह वर्जित रहेगी और कहा कि संदिग्धों पर पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नही जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक बृजेश पांडेय,लल्लन सिंह,ग्राम प्रधान सतेन्द्र सिंह, विजय सिंह,प्रतिनिधि विश्राम सागर गुप्ता,विनोद भारती, के पी पाल,उपेन्द्र प्रताप सिंह,अनिल सिंह मेहता,परशुराम पाल के साथ साथ काफी संख्या में संभ्रांत जन उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal