लखीमपुर कांड व अखिलेश यादव की गिरफ्तारी से नाराज़ सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

डाला-सोनभद्र(सुऐब अहमद खान)- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लखीमपुर कांड व अखिलेश यादव की गिरफ्तारी से नाराज़ हो कर सड़क पर उतर ज्ञापन सौंपा। बताते चलें कि लखीमपुर कांड से सियासत में हलचल मचा हुआ है, प्रशासन द्वारा सभी राजनीतिक पार्टियों को उक्त क्षेत्र में जाने से रोका जा रहा है। ऐसे में लखीमपुर कांड व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को रोकने के कारण स्थानीय नगर क्षेत्र में नगर अध्यक्ष मंगला प्रसाद जायसवाल के नेतृत्व में चोपन इंस्पेक्टर के.के. सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से लखीमपुर कांड व अखिलेश यादव की गिरफ्तारी पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया गया है। मंगला प्रसाद जायसवाल ने कहा कि किसानों पर जो अत्याचार हुआ है उसकी न्यायिक जांच हो तथा सरकार द्वारा मृत और घायलों को मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाए। वर्तमान सरकार ने जिस प्रकार से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जाने से रोका वह निंदनीय है, वहीं छात्र संघ महामंत्री धीरज यादव ने भी लखीमपुर कांड की घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर की तथा अखिलेश यादव की गिरफ्तारी को निंदनीय बताया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष मंगला प्रसाद जयसवाल, छात्र संघ महामंत्री धीरज यादव, जाकीर, पारस यादव, उमेश मेहता, रामनिवास भारती, रमाशंकर गौड़, आफताब, रीना राय, गांधी वंसल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। मौके पर डाला चौकी पुलिस व चोपन पुलिस सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौजूद रहीं।

Translate »