डायरिया से युवक की मौत, दर्जनों ग्रामीण बीमार

शाहगंज-सोनभद्र- विकासखंड घोरावल के राजस्व गांव कोलकाडी में बीती रात डायरिया रोग से एक युवक की मौत हो गई। गांव में और अन्य दर्जनों लोग डायरिया के जद में आ चुके हैं, इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों ने सोमवार सुबह डॉ सौरभ सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज को दिया तो डॉक्टर अपनी टीम के साथ कोलकाडी गांव में पहुंच कर गांव के बीमार हुए लोगों से जानकारी ली व ग्रामीणों को दवा व इजेक्शन देना शुरू कर दिया। डॉक्टर ने सेल फोन पर बताया कि डायरिया से बीमार ग्रामीण अलग-अलग घरों से हैं, गांव में एक युवक दस्त से परेशान होने पर परिजन उसे सुबह जिला अस्पताल ले गए जहां मरीज का उपचार किया गया और परिजन देर शाम युवक को आराम मिलने पर घर ले आए और बीती रात में पुन: युवक बीमार हो गया और उसकी रात में मौत हो गई। यह बात की खबर जब सुबह ग्रामीणों को हुई तो उक्त युवक की मौत के भय से दर्जनों डायरिया पीड़ित जिला अस्पताल जाने को तैयार नहीं है। मौके पर डॉ सौरभ सिंह ग्रामीणों को समझाने में लगे हुए हैं लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं और निजी चिकित्सालय शाहगंज में डायरिया से पीड़ित ग्रामीणों के परिजन इलाज करा रहे हैं। डॉक्टर ने बताया कि गांव में प्रकाशन के लिए परिजनों को ओआरएस, मेट्रोजिल दवाएं वितरित की जा रही हैं और बताया कि शाहगंज निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों के डॉक्टर से मेरी बात हुई है डाक्टर ने भी डायरिया बताया है, मैं मौके पर पहुंच कर भी भर्ती हुए मरीजों की जानकारी लूंगा।

Translate »