बभनी में अटेवा संघ के ब्लॉक कार्यकारिणी का हुआ गठन

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

पुरानी पेंशन बहाली की भरी हुंकार।

बभनी। ब्लॉक संसाधन केन्द्र में आज अटेवा संघ द्वारा बभनी ब्लॉक के शिक्षकों की एक बैठक बुलाई गई। जिसमें ब्लॉक कार्यकारणी का गठन किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अटेवा के मण्लीय मंत्री रामगोपाल यादव व जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्या द्वारा जय युवा – जय अटेवा, पुरानी पेंशन बहाल करो नारे के साथ किया गया। जहाँ मण्लीय मंत्री रामगोपाल द्वारा पुरानी पेंशन व नई पेंशन निति पर प्रकाश डाला और उसपर विस्तृत चर्चा की तो जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्या ने अटेवा संघ का उद्देश्य व पुरानी पेंशन निति के फायदे के बारे में बताया और ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों के इस लड़ाई में साथ आने का आह्वान किया।जिसका सभी शिक्षकों द्वारा समर्थन किया।तत्पश्चात अटेवा ब्लॉक बभनी के कार्यकारिणी की गठन किया गया।जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, शिवकुमार, महामंत्री अनिल कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता, संगठन मंत्री शिव कुमार,मीडिया प्रभारी राजेश अग्रहरि, शकीर अख्तर, प्रवक्ता विन्द्रा प्रसाद, आईटी सेल प्रभारी सुनील सिंह, संयुक्त मंत्री जामसाय, महिला विंग ब्लॉक अध्यक्ष अनुजा मनोनीत किया गया।जिसका सभी शिक्षकों ने हाथ उठाकर समर्थन किया।साथ ही संरक्षक मण्डल में वरिष्ठ शिक्षक विनोद कुमार, श्याम लाल, साद नैय्यर,ममता गुप्ता को मनोनीत किया गया।
वही सभी मनोनीत पदाधिकारियों को प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक बभनी अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ द्वारा शुभकामना दिया गया और सभी लोगों को पद और उसकी महत्ता को बताते हुए पुरानी पेंशन बहाली के लड़ाई में सभी संगठनों को कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने व अन्त तक हार न मानने की सलाह दी।और कहा कि शिक्षक हित के लिए हम सब को अन्तिम सांस तक लड़ना होगा। इस दौरान सभी संगठनों के लोग एक मंच पर दिखे और अपने अपने बातों को व्यक्त किया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला मीडिया प्रभारी सर्वेश तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष दुद्धी मनोज यादव, ब्लाक अध्यक्ष चोपन बी.एन. सिंह, राजेश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष संदीप सिंह, नन्दलाल पाण्डेय, शिव सागर, डेविड मौर्या सहित सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे।

Translate »