गरीब, आदिवासी व श्रमिकों के लिए अंतिम श्वास तक लड़ता रहूंगा- अभिषेक चौबे

सुऐब अहमद/सत्यदेव पांडेय

डाला -सोनभद्र- अपना दल एस श्रमिक मंच के बैनर तले स्थानीय डाला क्षेत्र में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप राष्ट्रीय अध्यक्ष विधी मंच अभिषेक चौबे, युवा मंच प्रदेश उपाध्यक्ष आंनद पटेल दयालू, श्रमिक मंच प्रदेश अध्यक्ष अंजनी पटेल ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। प्रदेश अध्यक्ष श्रमिक मंच अंजनी पटेल ने कहा कि मजदूर हितों में लगातार अपना दल एस आवाज मजदूर हितो में उठा रही है। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्षा अनुप्रिया पटेल ने जो जिम्मेदारी हमें दी गई है उसके लिए मैं प्रयत्नशील रहूंगा। वहीं मुख्य अतिथि अभिषेक चौबे ने कहा कि श्रमिक मजदूरों के हितों के लिए मैं आजीवन लड़ता रहूंगा। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्षा अनुप्रिया पटेल ने चाहे आरक्षण की बात हो या शिक्षक भर्ती की हो राष्ट्रीय अध्यक्षा अनुप्रिया पटेल ने सदन से लेकर प्रधानमंत्री तक शोषितों, पिछड़ों, की आवाज उठाती चली आई है। वहीं आनंद पटेल दयालु ने कहा कि आज देश के हर युवाओं को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए। अपने वक्तव्य में दयालु ने खनन श्रमिकों के हक के लिए लड़ने तथा अपना दल एस के श्रमिक हित के कार्यो से लोगों को अवगत कराया। कार्यक्रम में डाला सीमेंट के भूतपूर्व कर्मचारियों व अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट डाला के कर्मचारीयों द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके पर चंद्रशेखर पटेल, विनोद यादव, रविंद्र, सजावल पटेल, भूतपूर्व कर्मचारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »