सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- पण्डित विद्याधर इण्टर कालेज कबरी सोनभद्र में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश चतुर्वेदी के द्वारा गांधी व शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सर्वप्रथम समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं सहित छात्र/छात्राओं ने सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई का काम किया तत्पश्चात स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर “अमृत महोत्सव” विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं के गीत संगीत के बाद गांधी एवं शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश चतुर्वेदी ने छात्र/छात्राओं को इन महापुरुषों के द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक श्री सुरेश तिवारी, श्रवण कुमार देव पाण्डेय, योगेन्द्र देव पाण्डेय, विमलेंद्र देव, समयनाथ पाण्डेय, सागीर खां, राकेश पाण्डेय, विभा, पूजा सिंह, संजना पाण्डेय आदि अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रहे ।