महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री युवाओं के आदर्श: अमरेश यादव

डाला-सोनभद्र(सुऐब खान)- स्थानीय चोपन विकास खंड के अंतर्गत पड़रछ ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर बड़े ही धूमधाम से महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। पंचायत भवन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान सोनी देवी व प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत प्रधान द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करके हुआ। ग्राम प्रधान सोनी देवी ने कहा कि ‘सादा जीवन उच्च विचार यही है जीवन का श्रृंगार, यदि इस मूल मंत्र को धारण कर लिया जाए तो जीवन में सफलता जरूर मिलेगी। वहीं अमरेश यादव ने हमारा भारत देश बापू और शास्त्री का देश है यहां हर कोई एक दूसरे से मिलकर रहता है, युवाओं को महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के विषय में पढ़कर उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जीवनशैली को आत्मसात करने की आवश्यकता है। सत्य,अहिंसा जैसे अचूक अस्त्र से अंग्रेजी हुकूमत के दांत खट्टे करने वाले राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी को जीवन में धारण करने की जरूरत है। इस मौके पर सभी वार्ड सदस्य व ग्रामीण आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »