गांधी व शास्त्री जी को किया गया याद

  • गोष्ठी में वक्ताओं ने मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प दिलाया
  • राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर में हुआ आयोजन
    सोनभद्र(राजेश पाठक) राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित डीबीए हाल में जन्मदिवस पर माल्यार्पण करते डीबीए अध्यक्ष सुधाकर मिश्रा एडवोकेट व पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक एडवोकेट व अन्य।
    सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिवस मनाया गया। लोगों ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही आयोजित गोष्ठी में लोगों ने मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प लिया।
    डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गयी। सभी लोगों ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष सुधाकर मिश्र एडवोकेट व पूर्व अध्यक्ष ओम प्राकाश पाठक एडवोकेट ने गांधी जी व शास्त्री जी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला । साथ ही सभी को मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प दिलाया। उक्त मौके पर राजेश पाठक एडवोकेट, विश्राम सिंह एडवोकेट, राधेश्याम मिश्रा, अशोक पाठक एडवोकेट, ज्ञानेंद्र शरण एडवोकेट, केशव चंद्र अग्रवाल, विजयकांत मालवीय, चन्दन सिंह, द्वारिका प्रसाद, पारस नाथ, गुलाब चंद्र, राजेश यादव, श्याम आदि मौजूद रहे। उधर सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में भी गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। एसबीए अध्यक्ष चंद्रप्रकाश द्विवेदी एडवोकेट व पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडेय एडवोकेट ने गोष्ठी में अपना विस्तृत विचार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रद्युम्न त्रिपाठी एडवोकेट, श्रवण पांडेय एडवोकेट, अजीत शुक्ला आदि मौजूद रहे।
Translate »