सत्यदेव पांडेय/सुऐब अहमद

डाला-सोनभद्र- स्थानीय चोपन विकास खंड के अंतर्गत कोटा ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर बड़े ही धूमधाम से गांधी जयंती मनाई गई। पंचायत भवन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान प्रहलाद चेरो व सचिव सुनील उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत प्रधान व सचिव द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करके हुआ। ग्राम प्रधान प्रहलाद चेरो ने कहा कि ‘सदा जीवन उच्च विचार यही है जीवन का श्रृंगार’ यदि इस मूल मंत्र को धारण कर लिया जाए तो जीवन में सफलता जरूर मिलेगी। वहीं सचिव सुनील पाल ने कहा कि बापू व लाल बहादुर शास्त्री अपने सादे जीवन और समाज के उत्थान के लिए विश्व विख्यात है। हमारा भारत देश बापू और शास्त्री का देश है यहां हर कोई एक दूसरे से मिलकर रहता है। युवाओं को महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के विषय में पढ़कर उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। इस मौके पर वार्ड सदस्य कन्हैया लाल, गौरव, रेखा, राकेश, विफो देवी, ओम प्रकाश, राजीव कुमार, मुन्ना आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal