संवाददाता-संजय सिंह/दिनेश गुप्ता

आज शनिवार को दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर कुरा ग्राम पंचायत सभागार में ग्राम प्रधान मोनिका देवी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में बैठक कर कुरा ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का खाका तैयार किया गया। ग्राम पंचायत की वार्षिक कार्य योजना तैयार किया गया एवं ग्राम प्रधान कुरा मोनिका देवी ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को मिलजुल कर ग्राम पंचायत के विकास कार्य में सहभागी बनने का आग्रह किया। आज के दिन ही ग्राम पंचायत कुरा में नियुक्त पंचायत सहायक/डाटा इंट्री ऑपरेटर स्नेहलता को प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान के अलावा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र वाल्मिकी, ग्राम पंचायत सदस्य अजय कुमार, अरविन्द शर्मा, राजमती, इशरावती, मोहन,जानकी, प्रतिमा गुप्ता, बसंती देवी, अनील कुमार यादव उपस्थित सदस्यों ने भी अपने विचार रखे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal