महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई

विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)- गांधी पार्क बुटवेढवा विंढमगंज के प्रांगण पर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण कर ग्राम प्रधान तारा देवी ने तिरंगा झंडा फहराते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया। तिरंगा झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान हुआ तथा महापुरुषों की जयंती के अवसर पर उनकी बातों को रखा। महात्मा गांधी पार्क मे आयोजित कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष राकेश केशरी (बुल्लू) ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को अहिंसा के मार्ग पर चलकर आजादी दिलायी। खादी और स्वच्छता दोनों ही गांधी जी को अतिप्रिय थे महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें नमन करते है। दूसरे महापुरुष लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें भी नमन कर याद किया। इस अवसर पर लोगों के बिच मिठाइयां भी बांटी गई। मौके पर मौजूद एडवोकेट आशीष कुमार जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र कुमार गुप्ता, सुमन गुप्ता,अजय कुमार गुप्ता, ओम रावत, रामचंद्र जायसवाल, सत्यम जायसवाल, धर्मेंद्र कुमार, दिनकर कुमार संजीत गुप्ता, वार्ड सदस्यगण, सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

Translate »