वन विभाग ने नगर पंचायत चुर्क में बनाया जा रहा प्रधान मंत्री आवास गिराया, जनता हुई आक्रोशित

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क चौकी अंतर्गत नगर पंचायत वार्ड नंबर 5 में नगर पंचायत के द्वारा दिए गए प्रधानमंत्री आवाज को जब लाभार्थी द्वारा बनाया जा रहा था उसी दौरान पहुंची वन विभाग की टीम ने लाभार्थियों के बनाए जा रहे हैं प्रधानमंत्री आवास को अपने जमीन वन विभाग की जमीन में बनाए जाने को कहकर रोका गया एवं वन विभाग की टीम द्वारा उसे गिराया जाने लगा। वन विभाग की टीम को गिराते देख वार्ड की जनता महिला एवं पुरुष आक्रोशित हो गए एवं वन विभाग की टीम से ही भीड़ गए। जनता को आक्रोशित देख वन विभाग की टीम तुरंत वहां से चली गई। इस दौरान वहां पर वार्ड नंबर 5 की समस्त जनता विधायक भूपेश चौबे को वहां पर बुलाई तथा विधायक जी से अपनी समस्या के बारे में बताइए विधायक ने जनता की समस्या सुनकर समस्या का निवारण करने की बात जनता के बीच में कहीं, इसके बाद विधायक जी गंतव्य को रवाना हो गए।

Translate »