गाँधी जयंती पर सत्य और अहिंसा का संकल्प लिया


सोनभद्र।संत जोसेफ स्कूल, एनटीपीसी शक्तिनगर में वर्चुअल असेम्बली के माध्यम से ऑनलाइन गाँधी जयंती मनाई गई। कक्षा 3 बी व 9 ए के छात्रों भूमि, ज्योसी, अभिज्ञान, प्रखर, समृद्धि, रागिनी, जाह्नवी, समीक्षा, अदिति, सिद्धिक्षा, अर्का मित्तल, आरिन, तनिष्का इत्यादि एवं संचालन निकुंज व सिद्धिक्षा के द्वारा कक्षाध्यापिका साजिया बानो तथा लिजी टी ओ के कुशल निर्देशन में शिक्षकों टाइटस क्रास्ता, एंथोनी लंगन, सी एस जोशी, रागिनी पाठक व मृत्युंजय कुमार का तकनीकी सहयोग प्राप्त हुआ। कक्षा 3 के बालक यशवर्धन ने बापूजी का रूप धारण कर अपनी मोहक प्रस्तुति से सभी का ध्यान आकृष्ट किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड डिसिल्वा ने राष्ट्रपिता महात्मा बापूजी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में सभी शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों को शुभकामनाएँ देते हुए अपने संदेश में कहा कि इन महापुरुषों के उच्च आदर्शों को आत्मसात कर हम मानवीय मूल्यों को ग्रहण कर सकते हैं और राष्ट्र की उन्नति में अपना अमूल्य योगदान देने में सक्षम हो सकते हैं। मानव जीवन का सत्य ही सर्वोपरि सिद्धांत है और अहिंसा हमें प्राणिमात्र के प्रति प्रेमभावना को बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है।

Translate »