खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्न

इमलीपुर-सोनभद्र(रोहित त्रिपाठी)- युवक कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा संचालित खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार को कर्मा ब्लाक अंतर्गत जनसेवा इंटर कॉलेज फुलवारी के प्रांगण पर संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में घोरावल विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्य तथा विशिष्ट अतिथि व संयोजक के

रूप में जनसेवा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शूरसेन सिंह व ग्राम प्रधान मनोज कुमार तथा अतिथियो के रूप में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे। खेल का आरंभ जनसेवा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने हरी झंडी दिखाकर किया इस खंड स्तरीय प्रतियोगिता में बालक व बालिका दोनों वर्गों के लिए एथलेटिक्स वॉलीबॉल, कबड्डी, लंबी कूद, गोला प्रक्षेप आदि प्रतियोगिताएं कराई गयी। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में कमलेश प्रथम, सुदर्शन द्वितीय रहे, वहीं बालिका वर्ग में आकांक्षा प्रथम और सविता द्वितीय रही। 400 मीटर दौड़ में सुदर्शन यादव प्रथम रत्नेश कुमार द्वितीय रहे तथा बालिका वर्ग में सुमन प्रथम रीमा द्वितीय रही, 800 मीटर दौड़ में

रोहित प्रथम सुदर्शन द्वितीय तथा बालिका वर्ग में गूंजा प्रथम व कृष्णावती द्वितीय रही। 1500 मीटर दौड़ में अनुज यादव प्रथम रोहित द्वितीय बालिका वर्ग में गुंजा प्रथम, रंजना द्वितीय एवं 3000 मीटर की दौड़ में अनुज प्रथम, रोहित द्वितीय रहे, बालिका वर्ग में गूंजा प्रथम, श्वेता द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में सिरसिया ठकुराई प्रथम, बहेरा द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं बालिका वर्ग में सिरसिया ठकुराई प्रथम व जड़ेरुआ द्वितीय, गोला प्रक्षेप बालिका वर्ग में आंचल गुप्ता प्रथम और चंदा मौर्या द्वितीय लंबी कूद में राहुल प्रथम और बालिका वर्ग में आकांक्षा प्रथम स्थान प्राप्त की। वॉलीबॉल बालक वर्ग में इलाही प्रथम व बहेरा द्वितीय स्थान पर रहा तथा बालिका वर्ग में जनसेवा प्रथम व कर्मा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समापन के समय में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण सिंह पटेल ने ग्रामीण खेलकूद पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनेक प्रकार की प्रतिभाएं है जिन्हें हम ऐसे आयोजनों में जान पाते हैं, खेल से सर्वांगीण विकास भी सुनिश्चित हैँ कार्यक्रम का संचालन व्यायाम शिक्षक अनुज त्रिपाठी ने किया, मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यायाम प्रशिक्षक प्रदीप सिंह तथा अन्य व्यायाम शिक्षक रवि कुशवाहा, अमित सिंह, मनोज कुमार दीक्षित, मनोज सिंह, दिनेश, संजय कुमार, आनंद सिंह, भूपेंद्र कुमार, इंद्रमणि, बृजेश सिंह आदि उपस्थित रहे तथा निर्णायक के रूप में अमर सिंह, दीपक कुमार व सुरक्षा व्यवस्था में पी.आर.डी के जवान उपस्थित रहे।

Translate »