सोनभद्र- जनपद के कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट ऐसोशिएसन से लगातार क्ई वर्षों से निर्विरोध जिला अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला को कोरोना काल में अपने अतुलनीय योगदान देने व संगठन के प्रति वर्षों से निष्ठा पूर्वक काम

करने के लिए उन्हे संगठन की ओर से उत्तर प्रदेश फैडरेशन का सीडीएफयूपी सदस्य निर्वाचित किया गया। विगत 30 अगस्त को ऑल इंडिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोशिएसन द्वारा झांसी ओरछा पैलेस में बैठक आहुत की गई, उन्हे पूर्वी उत्तर प्रदेश का क्षेत्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया जिससे सोनभद्र व पूर्वांचल के दवा

व्यवसायियों में हर्ष व उत्साह है, खबर मिलते ही बधाई संदेशों का ताता लगा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नीलकण्ठ तिवारी व राज्य मंत्री अतुल गर्ग रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा राज्य के ड्रग कंट्रोलर मनोज डोंगरा,

उत्तर प्रदेश फैडरेशन के महामंत्री सुरेश गुप्ता व अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी, संगठन मंत्री राकेश सिंह, झांसी के सांसद और बैद्यनाथ कपंनी के मुखिया अनुराग शर्मा तथा झांसी के कमिश्नर रमाशंकर पाण्डेय की उपस्थिति रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal