गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित जिला कारागार गुरमा में गुरुवार को जिला के आला अधिकारियों के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण ढाई घंटे तक किये जाने से कारागार में हड़कंप मचा हुआ था। प्राप्त समाचार के अनुसार गुरुवार दोपहर 2:30 के लगभग समय से लेकर सायं 5 बजे तक सी डी ओ, पुलिस अधीक्षक, जिला जज, सी जी एम समेतआला अधिकारियों ने कारागार के महिला बैरिक , पुरुष बैरिको समेत भोजनालय चिकित्सालय, बागवानी महिला पुरुष प्रशिक्षण संस्थानों के साथ महिला पुरुष निरुद्ध बंदियों के साथ बच्चों से भी उनकी व्यवस्था के साथ उनके समस्याओं के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। वहीं जिला कारागार के सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए वापस लौट गए। उक्त सम्बन्ध में जिला कारागार प्रभारी अनिल कुमार सुधाकर ने बताया कि यह निरिक्षण रुटीन निरिक्षण के साथ जिला कारागार का त्रिमासिक निरीक्षण किया गया है। जिला कारागार में स्थायी डाक्टर न होने की समस्या से भी अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।