उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के नाम से शिलान्यास, सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य नहीं हुआ शुरू

उप मुख्यमंत्री के कर-कमलों के द्वारा 24 जून 2021को ही किया गया था शिलान्यास

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड व न्याय पंचायत क्षेत्र सलखन अंतर्गत स्थित देवरिया सम्पर्क मार्ग का नवीनीकरण निर्माण कार्य हेतु उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के द्वारा 24जून 2021 को ही शिलान्यास कर दिया था। लेकिन चार माह बीतने के पश्चात भी सड़क निर्माण कार्य आज तक चालु न होने से ग्रामीणों समेत आम-जनमानस को आवागमन को लेकर परेशानी उठानी पड़ती है। गड्ढों में तब्दील सड़क को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अविलंब स्थलीय निरिक्षण कराकर सड़क का नवीनीकरण कराने की मांग की है।

उक्त सम्बन्ध में मुलचंद जायसवाल, दिनेश गुप्ता, सुभाष भारतीय, मनीष, मुन्नी लाल इत्यादि लोगों ने बताया कि 5 वर्ष पुर्व से ही सलखन देवरिया सम्पर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील के साथ जगह-जगह जल जमाव से आवागमन को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही थी। उप मुख्यमंत्री के शिलान्यास से आम जनमानस को सड़क के नवीनीकरण को लेकर एक उम्मीद जगी थी, लेकिन चार माह बीतने के पश्चात भी देवरिया सम्पर्क मार्ग 1.850 किमी० सड़क जिसकी लागत 14.76 लाख की सड़क आज भी अधर में लटका हुआ है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अविलंब स्थली निरिक्षण कराकर सड़क का नवीनीकरण कराने की मांग की है। जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके। उक्त सम्बन्ध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के जेई एस के पाण्डेय से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि सड़क की निविदा प्रक्रिया अभी चल रही है, प्रक्रिया पुर्ण होने के पश्चात अनुबंध गठित होने के बाद कार्य चालु करा दिया जाएगा, कार्य प्रगति पर चल रही है।

Translate »