जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में नियंत्रण/कानून व्यवस्था की समीक्षा गोष्ठी व सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जनपद में अपराध नियंत्रण/कानून व्यवस्था एवं आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं शान्तिपुर्ण सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत बुद्धवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपर जिलाधिकारी सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/आपरेशन, समस्त उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ

अपराध एवं कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान आगामी त्योहारों के दृष्टिगत की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी तथा जमीन सम्बन्धित विवाद में पुलिस व राजस्व टीम द्वारा संयुक्त रुप से मिलकर विवाद को निस्तारित कराने, महिलाओ/बालिकाओं की सुरक्षा/जागरुकता हेतु चलाये जा रहे। अभियान मिशन शक्ति फेज-3 के दौरान निरन्तर जागरुकता अभियान चलाने, पशु तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने, हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, दहेज हत्या, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने अराजक तत्वों पर प्रभावी

निरोधात्मक कार्यवाही करने, माननीय न्यायालय व उच्चाधिकारीगण के आदेशों/निर्देशों का शत् प्रतिशत पालन कराने, IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने,अवैध शराब/मादक पदार्थों के परिवहन/बिक्री व, बैंक और सहज जनसेवा केंद्रों की नियमित चेकिंग करने, अनावरण हेतु शेष अपराधों के शीघ्र अनावरण हेतु कार्य योजना बनाकर कार्यवाही किये जाने, वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने, जनपद व थाना स्तर पर टॉप-10 अपराधियों को चयनित कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने, जमानत पर बाहर आए अपराधियों की लगातार निगरानी करने, बीट प्रभारी व बीट आरक्षी को प्रतिदिन अपने बीट में जानें, भ्रमण करने, लोगों से मिलने, आवश्यक सूचनाओं का संकलन करने, थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनने व उनसे शौम्य व्यवहार करने तथा उनकी शिकायत/समस्या का समाधान अविलम्ब करने एवं महिला सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने तथा महिलाओं की सुरक्षा व सहायता पर विशेष ध्यान देने, सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने, सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने तथा भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने तथा जनता को लगातार जागरूक करते हुए प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करने के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

Translate »