बबुरी के ग्रामीणों के प्रार्थना पत्र पर कोटेदार की दुकान की जांच को पहुंचे पूर्ति निरीक्षक, मिली अनियमितता

संजय सिंह/दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोनभद्र- चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत पारड़ के बबुरी गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को बबुरी के कोटेदार द्वारा ग्रामीणों का अंगूठा लगाकर राशन ना देने के कारण चक्का जाम कर दिया था तथा राशन दुकानदार के खिलाफ जिला पूर्ति अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया था. जिसकी जांच के लिए आज आपूर्ति निरीक्षक प्रीतम तिवारी एवं शशीकांत मौर्या बबुरी गांव में राशन दुकानदार की जांच के लिए पहुंचे तथा ग्रामीणों के बयान लिए एवं ग्रामीणों के राशन कार्ड की जांच की, जांच मे गल्ला न देने की बात सामने आई। ग्रामीणों ने आपूर्ति निरीक्षक से बताया की ग्रामीणों के बयान के अनुसार कोटेदार मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद भी राशन देने में हीलाहवाली करता है तथा पिछले 2 महीने से राशन नहीं दिया है जब जांच की गई तो ग्रामीणों का कथन सत्य पाया गया तथा जब आपूर्ति निरीक्षक प्रीतम तिवारी एवं शशीकांत मौर्य कोटेदार के कोटे पर गल्ले के स्टाक की जांच करने पहुंचे तब कोटेदार की दुकान में ताला लगा पाया गया तथा दुकानदार मौके पर मौजूद नहीं पाया गया। आपूर्ति निरीक्षक ने बताया की ग्रामीणों के बयान एवं कोटेदार के दुकान की जांच में दुकानदार द्वारा अनियमितता पाई गई है कोटेदार पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Translate »