गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पटवध मंगलवार को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने शहीद ए आजम भगत सिंह के 114 वें जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर श्रध्दासुमन के साथ नमन किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह और समाजवाद पर वैचारिक गोष्ठी का भी आयोजन किया। जहां वक्ताओ ने भगतसिंह के युवावस्था से लेकर फांसी दिए जाने तक के सफर को याद करते हुए कहा कि देश की

आजादी में भगत सिंह जैसे युवा क्रांतिकारी के महत्त्वपूर्ण योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। आजादी के दिन आन्दोलन के दौरान उन्होंने अपने कम उम्र में ही तमाम युवाओं को देश की आजादी और साम्यवादी विचारधारा लैस किया और उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। मुख्य वक्ताओ में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा ने भी जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के परिवेश में भगतसिंह जैसे विचारों से प्रभावित क्रान्तिकारी की जरूरत है। भगतसिंह को आदर्श मानने वाले देश के नौजवानों को आगे आने की जरूरत है।
उक्त मौके पर मुख्य रूप से कामरेड अमरनाथ सुर्य, प्रेमचंद गुप्ता, कमला प्रसाद, सुरज रावत, संन्तोष शर्मा, सुनील कुमार सोनी, विरेन्द्र सिंह गौड़ इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal