कोटेदार द्वारा राशन न देने से नाराज ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
सोनभद्र-चुर्क चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत पारड़ के बबुरी ग्राम के ग्रामीणों ने राशन डीलर सोहन पर राशन वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए सोमवार को बबुरी स्कुल के सामने ग्रामीण इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया तथा धंधरौल बबुरी राबर्ट्सगंज मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि उन्हें पिछले तीन महीने से राशन नहीं मिल रहा है, राशन की दुकान के चक्कर लगाकर थक चुके हैं। जब ग्रामीण राशन लेने दुकान पर

पहुंचते हैं, तो डीलर सोहन उन्हें कहता है कि आप लोग मशीन पर अंगूठा लगा दीजिए आप लोगों को कल बुलाकर राशन दे दिया जाएगा जब ग्रामीण सुबह जाते हैं तब कोटेदार सोहन घर में ताला लगाकर भाग जाता है जब ग्रामीण कोटेदार के मोबाइल पर फोन करते हैं तब कोटेदार अपनी मोबाइल स्विच ऑफ करके रख देता है। जबकि ग्रामीणों का आरोप था कि गांव के लगभग सौ उपभोक्ताओं को पिछले तीन महीने से राशन नहीं मिल रहा है मशीन में अंगूठा लगाने के बाद कोटेदार कल की

बात कह कर ग्रामीणों को राशन नहीं देता है बबुरी के ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार का घर दूसरे गांव में होने से बबुरी से लगभग पांच किलोमीटर दूर होने से ग्रामीण इतनी दूर बार-बार कब तक पैदल जाएंगे जबकि कोटेदार चौहान मशीन में अंगूठा लगाने के बाद तीन महीने से राशन दूसरे दिन देने की बात काकर गायब हो जाता है। प्रदर्शन की सूचना पर सोमवार को चुर्क चौकी प्रभारी सुधीर सिंह ने मौके पर जाकर लोगों की समस्याएं सुनी चक्का जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाया कर वहा से हटाया। वही सेलफोन पर बात करने पर खाद्य इंस्पेक्टर ने समस्या का जल्द से जल्द समाधान और जांच में दोषी पाये जाने पर राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रामनरेश, राजकुमार, रामकिशोर, संतोष, जगरदेव, रामा देवी, राधा, जगवंती, गुलाब, रामदवण के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Translate »