स्ट्रीट लाइट, सड़क आदि समस्याओं को लेकर जेपी कंपनी के अधिकारियों से मिला प्रधानों का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

चुर्क-सोनभद्र(संजय सिंह / दिनेश गुप्ता)- चुर्क मोड़ से जेपी प्रतिष्ठान तक सड़क मरम्मत तथा रोड के किनारे स्ट्रीट लाइट लगवाने एवं प्रतिष्ठान के आस-पास के गांव में स्वास्थ्य सुविधा सड़क इत्यादि की व्यवस्था के लिए आज प्रधानों का प्रतिनिधिमंडल जेपी एसोसिएट के अधिकारियों से मिला। सड़क, बिजली आदि की समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत कुरा के प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र बाल्मीकि के नेतृत्व में रौप, मुसही, चुर्क अरौली बिजरी, हरहुआ, सिलथरी सहिजन खुर्द के प्रधानो का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल रविवार को जेपी एसोसिएटेड के अधिकारियों से मिला और तथा चुर्क मोड़ से जेपी

प्रतिष्ठान तक सड़क मरम्मत तथा चुर्क मोड़ से जेपी कम्पनी तक स्ट्रीट लाइट लगवाने हेतु वार्ता किया।
प्रधानों के प्रतिनिधिमंडल ने जेपी एसोसिएट के अधिकारियों को बताया कि आपकी प्रतिष्ठानों में बिजली उत्पादन हेतु कोयले का परिवहन चुर्क रोड से किया जाता है जिसके कारण आए दिन यह रोड खराब हो रही है तथा चुर्क रोड से आपके प्रतिष्ठान तक सड़कों पर अंधेरा रहता है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं था आपके प्रतिष्ठान के अगल बगल के गांव में रोड स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा दिया जाना एक नियमावली में है जिसके कारण आपके प्रतिष्ठान को चुर्क रोड से आपके प्रतिष्ठान तक सड़क की मरम्मत कराना एवं रोड के किनारे खंभे लगाकर स्ट्रीट लाइट लगाना आपका कर्तव्य बनता है। इन्हीं सब समस्या को लेकर आज प्रधानों का प्रतिनिधिमंडल एक ज्ञापन भी जेपी कम्पनी के प्रबंधक को देना चाहता था परंतु जेपी प्रबंधक के उपलब्ध ना रहने के कारण जेपी प्रबंधक के प्रतिनिधि के रूप में आए हुए नीरज गौड़ से वार्ता कर ज्ञापन दिया, प्रबंधक से सेल फोन द्वारा सोमवार को मिलने के आश्वासन पर प्रधानों का प्रतिनिधिमंडल वापस आ गया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इंद्रजीत यादव, राम सकल पटेल, सोनू बघेल, रामप्रवेश यादव, अरुण सिंह आदि उपस्थित रहे।

Translate »