उज्जवला-2 के तहत 31 महिलाओ को मिला गैस सिलेंडर

कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)-ग्राम पंचायत बागेसोती में उज्ववला-2 के तहत 31 महिलाओ को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शंशाक शेखर मिश्रा ने गैस सिलेंडर वितरित किया। कमला गैस एजेंसी द्वारा ग्राम पंचायत बागेसोती में समईलवा प्राथमिक विद्यालय पर कैम्प लगाकर उज्ज्वला-2 के तहत आर्थिक रूप से गरीब महिलाओ

को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के हाथों महिलाओ को गैस सिलेंडर वितरण कराया। वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि देश मे मोदी की सरकार ने देश के हर गांव में गरीब महिलाओ को धुंआ रहित रसोई के बारे में सोचा यह योजना प्रधानमंत्री द्वारा हर वर्ग के लोगो को निःशुल्क मिलता है भाजपा सरकार में बिना भेद भाव के योजनाओं का संचालन हो रहा है। वही पूर्व ब्लाक प्रमुख बंशीधर ने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज का खात्मा हुआ है यहाँ हर वर्ग सुरक्षित महसूस कर रहा है मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा हर वर्ग के बारे में सोचा जा रहा है गांव गांव हर गरीब को आवास योजना मिल रहा है ऐसा किसी सरकार में पारदर्शिता योजनाओं का संचालन नही हुआ है। इस मौके पर विनय कुमार, मिश्री लाल, राज नरायण, अशोक यादव आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Translate »