चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- ब्लॉक चोपन परिसर में गरीब कल्याण मेला का आयोजन मा०मुख्यमंत्री के निर्देशन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अमित पाल शर्मा व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख चोपन श्रीमती लीला देवी रही। ब्लॉक प्रमुख ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की, कार्यक्रम में मौजूद जिला विकास अधिकारी राम बाबू ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगो को दी। मनरेगा, मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय समेत ढेरो योजनाओं कीजानकारी ग्राम प्रधानो व आम जनता को दी। विकास अधिकारी ने कहा कि वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, कन्या सुमंगला योजना समेत सरकारी स्कूलों में मुफ्त कापी किताब ड्रेस, बैग, बच्चों को बैठने के लिए डेस्क इत्यादि की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी सुनील सिंह, सहायक विकास अधिकारी सुनील पाल, सेक्रेटरी अरुण सिंह, राजेश सिंह, अभिषेक सिंह, जिला पंचायत सदस्य संजू त्रिपाठी, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू गोड़, विद्यासागर, प्रधान राजेंद्र धारकर, नगीना, मयंक आदि सैकड़ो महिला पुरूष उपस्थित रहे।