राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन के अवसर पर हुई किसान गोष्ठी

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)- साधन सहकारी समिति ओबराडीह पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र सिंह भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति सोनभद्र के अध्यक्ष द्वारा किया गया। इस मौके पर साधन सहकारी समिति ओबाराडीह के सचिव महेंद्र सिंह वभैरो बकौली साधन सहकारी समिति के सचिव सुरेन्द्र कुमार तथा शाहगंज साधन सहकारी समिति की सचिव पूजा सिंह द्वारा नैनो यूरिया व सागरिका टाँनिक के फायदे के बारे में किसानों को बताया। सचिव महेंद्र सिंह ने बताया कि सागरिका टाँनिक के इस्तेमाल से फसलों की हरियाली बनी रहती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे फसल स्वस्थ एवं मज़बूत होती है। इस मौके पर समित के सदस्य लालता प्रसाद, नरायन सिंह, जगमोहन सिंह,गोविंद सिंह, गौरीशंकर सिंह तथा क्षेत्र के तमाम किसान मौजूद रहे।

Translate »