
सोनभद्र।देश के सबसे प्रतिश्ठित प्रतिस्पर्धा UPSC संघ लोकसेवा आयोग परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद सोनभद्र को किया गौरवान्वित।
अनपरा के सेंट फ्रांसिस स्कूल से इंटरमीडिएट तक शिक्षा प्राप्त की हुई सृष्टि सिंह ने पूरे जिले को गौरवान्वित किया, सिविल सेवा परीक्षा आईएएस में अपने प्रथम प्रयास में ही 78वॉं स्थान प्राप्त कर अनपरा परियोजना, सेंट फ्रांसिस स्कूल के साथ-साथ पूरे सोनभद्र को गौरव प्रदान किया है ।
इनके पिता जी राजीव सिंह 15 वर्षों तक सहायक अभियंता के पद अनपरा तापीय परियोजना में कार्यरत रहे है ।

साथ ही साथ अनपरा डिबुलगंज के निवासी अविनाश अंशुल कुमार जयसवाल ने आईएएस परीक्षा में 538 वी रैंक हासिल कर अनपरा परियोजना के डीएवी स्कूल अनपरा, और पूरे सोनभद्र का नाम रोशन किया इनके पिता जी अनपरा तापीय परियोजना में बाबू के पद से रिटायर हो चुके हैं ।

इतना ही नही जनपद के चोपन निवासी आशीष वर्मा सुपुत्र हीरालाल वर्मा जी ने भी IAS परीक्षा पास कर सोनभद्र का मान बढ़ाया। निश्चित ही जनपद के युवाओं के लिए रोल मॉडल बनकर प्रेरणा देते रहेंगे। आप तीनो लोगो को बहुत बहुत बधाई एवं उज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal