खराब सड़क से परेशान ग्रामीण भड़के, किया विरोध प्रदर्शन

ओमप्रकाश रावतविंढमगंज-सोनभद्र- थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुडिसेमर – मेदनिखाड मार्ग बीते कई महीनों से रोड गड्ढे में या गड्ढे में रोड हो जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सुबह जोरदार आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया। मौके पर नेतृत्व कर रहे ओ पी यादव ने कहा कि यह मार्ग मुडिसेमर, मेदनीखाड, छतवा, छतरपुर, हरपुरा गांव की ओर जाने वाले प्रधानमंत्री सड़क योजना मार्ग गड्ढे में तब्दील होकर पानी भर जाने से आवागमन प्रभावित हो गया है। इसी मार्ग पर स्थित सलैयाडीह ग्राम के बंधु नगरनिवासियों पुरा मार्ग ही उखड़कर जगह-जगह बडे-बडे गड्ढा हो जाने से स्थानीय लोगों के अलावा राहगीरों को आने-जाने मे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा मुडिसेमर, मेदनीखाण, धूमा, हरपुरा, छतवा, छतरपुर जाने वाला प्रधानमंत्री सड़क योजना जो बीते एक दशक पूर्व निर्माण कराया गया था वही समय-समय पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा मरम्मत का भी कार्य कराया गया है फिर भी उक्त रोड जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो जाने के कारण बरसात का पानी तीन फीट तक लग गया है तथा बंधु नगर में रोड बुरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गया है कहीं पर तो यह पता लगाना मुश्किल हो गया है कि सडक गड्ढे में है या गड्ढे में सडक है। मार्ग गड्ढे में तब्दील होने के कारण बरसात का पानी भर गया है जिससे आधा दर्जन गांव से आने जाने वाले राहगीर स्कूल जाने वाले छात्र छात्राएं व सवारी ढो रही टैंपो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन कर रहे नंदकिशोर गुप्ता, अमरेश केसरी, राकेश एडवोकेट, हर्षित प्रकाश, राजू रंजन तिवारी, सज्जन आलम, विजय पासवान ने कहा कि इस मार्ग को बने लगभग एक दशक बीत गया है इस मार्ग के निर्माण में इतना घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है कि लाखों रुपए की लागत से निर्मित यह रोड कुछ ही साल बीतने के बाद जगह-जगह से उखाड़ना शुरू हो गया था बीते 6 माह पूर्व क्षतिग्रस्त हुए इस प्रधानमंत्री मार्ग को लोक निर्माण विभाग के संबंधितो के द्वारा मरम्मत का काम कराया गया था परंतु पहली बरसात में ही यह रोड पुनः जगह-जगह से उखड़ कर व बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है तथा बरसात का पानी लगभग 2 फीट से 3 फीट तक जमा हो जाने के कारण आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कभी-कभी स्थानीय लोग दुर्घटना में अपनी जान भी गंवा दे रहे जहां एक ओर प्रदेश की सरकार गड्ढा मुक्त रोड करने की लोक लुभावन वादा करती है वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री सड़क योजना के द्वारा ठेकेदार व संबंधित अधिकारी की घोर लापरवाही का ही नतीजा है कि एक तरफ रोड जहां बनती जाती है वही कुछ ही समय बीतने के बाद दूसरीतरफ से रोड उखड़ना शुरू हो जाता है जिसका परिणाम है मुड़ीसेमर -मेदनिखाण मार्ग इस मार्ग पर प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में टेंपो, पिकअप वाले सवारियों को दर्जनों गांव से लाते व ले जाते हैं परंतु इस रोड पर इतना बेतरतीब गड्ढे व पानी भर गए हैं कि गाड़ी को गड्ढे में पार करने के लिए लोगों को सोचना पड़ रहा है लोग मेन रोड को छोड़कर पगडंडी के रास्ते से मोटरसाइकिल तो पार कर जाते हैं परंतु बड़ी गाड़ियां जान जोखिम में डालकर किसी तरह से इस पानी भरे गड्ढे को पार करने के लिए विवश होते हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से इस मार्ग को ठीक करने के लिए मांग किया है अगर रोड की यही हालत रही तो आगामी तहसील पर लगने वाले समाधान दिवस पर ग्रामीणों का जत्था उच्चाधिकारियों के समक्ष जोरदार प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। वही प्रधानमंत्री सड़क योजना के सहायक अभियंता नंदकुमार से सेल फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी मैं बाहर हूं मुडिसेमर में बना प्रधानमंत्री सड़क योजना के बारे में कुछ बताने में असमर्थ हूं।

Translate »