राजभाषा पखवाड़े के दौरान एनसीएल मुख्यालय में हुआ काव्यपाठ का आयोजन

निगाही में स्लोगन, दुधीचुआ मे भाषण, झिंगुरदा में हुई प्रश्नमंच प्रतियोगिता

सोनभद्र।भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय में “राजभाषा पखवाड़े” के दौरान गुरुवार को काव्यपाठ का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कर्मियों ने स्वरचित गीत व कवितायें सुनाईं तथा देश के जाने माने कवियों की रचनाओं का भी पाठ किया । इस दौरान महाप्रबंधक(विपणन), एनसीएल सुनील कुमार राय, महाप्रबंधक (राजभाषा) रमेश सिंह व मुख्य प्रबन्धक(आईईडी) व निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) के तकनीकी सचिव एमके सिंह ने उपस्थित रहकर सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया ।गुरुवार को ही मुख्यालय में टंग-ट्विस्टर(अगड़म- बगड़म) प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया |

इसके साथ ही एनसीएल के निगाही क्षेत्र में स्लोगन, दुधीचुआ मे भाषण तथा झिंगुरदा में प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।

गौरतलब है कि एनसीएल की प्रत्येक परियोजना/इकाई में राजभाषा पखवाड़े के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन, टिप्पण लेखन, कंप्यूटर पर हिंदी टंकण, निबंध लेखन, तात्कालिक भाषण, प्रश्न मंच, टंग ट्विस्टर, काव्य पाठ जैसी अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है |

Translate »