ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- झारखंड बॉर्डर पर स्थित थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर झारखंड की ओर से प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में बालू लदी ट्रकों का जत्था गुजरने की सूचना पर आज जिलाधिकारी के निर्देश पर देर शाम खनन अधिकारी बी के सिंह, सर्वेयर एस के पाल व विंढमगंज थाना प्रभारी

निरीक्षक विनोद कुमार सोनकर के नेतृत्व में घिवही लाइन होटल के पास से दस ओवरलोड बालू लदी ट्रकों को धर दबोचा। खनन अधिकारी बी के सिंह ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर जिले से सटे राज्य से बालू ओवरलोड लेकर गुजरने वाली ट्रकों के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया है। मौके पर पकड़े गए समस्त ट्रक चालक व खलासी फरार हो गए थे। किसी भी ट्रक के चालक खलासी पकड़ में नहीं आ सके जिसके मद्देनजर आज विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत घिवही लाइन होटल मेन रोड के पास 10 ट्रकों को पकड़ कर थाने को सुपुर्द कर दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal