उ0प्र0 रा0 वि0 प0 जू0 इं0 संगठन ने 48 घंटे का क्रमिक अनशन आंदोलन प्रारंभ किया

उ0प्र0 रा0 वि0 प0 जू0 इं0 संगठन ने 48 घंटे का क्रमिक अनशन आंदोलन प्रारंभ किया
उ0प्र0 रा0 वि0 प0 जू0 इं0 संगठन के चतुर्थ चरण के आंदोलन के क्रम में क्रमिक अनशन के कार्यक्रम में आज दिनांक 21.09.2021 को सुबह 9:00 बजे अनपरा परियोजना के मुख्य द्वार पर अवर अभियंता एवं प्रोन्नत सहायक अभियंता का जमावड़ा शुरू हो गया l सुबह 10:00 बजे पूर्व नियोजित क्रमिक अनशन के कार्यक्रम में 27 अवर अभियंताओं ने क्रमिक अनशन पर अपना नाम दिया सभी क्रमिक अनशन पर बैठने वाले अवर अभियंता प्रोन्नत सहायक अभियंता को माला पहना कर सम्मान सहित धरने पर बैठाया गया l विदित हो कि संवर्ग की न्योचित मांगों को उच्च प्रबंधन द्वारा अनदेखी किए जाने के विरोध में क्रमिक अनशन कार्यक्रम दिनांक 21.09.2021 ko प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होकर दिनांक 23.09. 2021 प्रातः 10:00 बजे तक किया जाना निर्धारित है l कार्यक्रम के दौरान संगठन के सभी सदस्य पाली के सदस्यों को छोड़कर क्रमिक अनशन कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं संगठन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करेंगे केंद्रीय संगठन द्वारा लिया गया निर्णय क्रमिक अनशन के दौरान सभी सदस्य अपने सीयूजी मोबाइल सिम का उपयोग नहीं करेंगे, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रतिभाग नहीं करेंगे, व्हाट्सएप समूह से बाहर रहेंगे एवं ऑनलाइन संबंधी कार्यों से पूर्णतया विरत रहेंगे l सामान्य पाली के सदस्यों पर नजर रखने के लिए एक उड़ाका दल भ्रमण टोली का गठन किया गया जो परियोजना के अंदर प्रत्येक खंडों में जाकर मॉनिटरिंग किया l आज के इस क्रमिक अनशन के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इं हरिशंकर चौधरी जी ने एक नारा दिया निकलो घरों मकानों से जंग लड़ो बेईमानों से के तर्ज पर सभी अनशन पर बैठे अनशन कारियों को बधाई दी आज की सभा का संचालन कर रहे इं सत्यम यादव जी ने सभी अनशनकारियों का स्वागत किया एवं बधाई दी l आंदोलन के इस कार्यक्रम में जूनियर इंजीनियर संगठन के पूर्व अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त प्रोन्नत अभियंता इंजीनियर सलीम साहब धरना स्थल पर सभी धरनारत साथियों को बधाई दी और उनका उत्साह वर्धन किया उन्होंने कहा कि बिना लड़े हमें आज तक कुछ मिला नहीं है हम लड़ेंगे तो हम पाएंगे l पूर्व अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता इंजीनियर डियर सिंह साहब सभा में अनशन कार्यों का उत्साहवर्धन के लिए मौजूद थे l इंजीनियर नित्यानंद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को जिस बल की आवश्यकता है आज हमें इस गेट पर परिलक्षित हो रही है आज की इस अपार भीड़ को देखते हुए मुझे भरोसा है, उम्मीद है अब ऊर्जा प्रबंधन, सरकार हमारी मांगों पर सकारात्मक पहल करेगी l मीडिया प्रभारी इं सुरेश सिंह अपने संबोधन में कहा कि पिछले 7 सितंबर से हम लोग लगातार अपने आंदोलन को धार देते आ रहे हैं इसी कड़ी में बीच में हमने जनसंपर्क किया और जनसंपर्क के बाद गेट पर जो अपार भीड़ देखने को मिल रही है, उससे यह उम्मीद जगी है कि सरकार एवं उच्च प्रबंधन हमारी मांगों पर पहल करेगी इसके बावजूद अगर उच्च प्रबंधन नहीं चेतता है तो हमारे केंद्रीय संगठन की पूर्व नियोजित रणनीति के तहत आगे आने वाले दिनों में इस से भी बड़े आंदोलन देखने को मिलेगा l
31 अवर अभियंता एवं प्रोन्नत सहायक अभियंता धरने पर बैठने के लिए सहर्ष अपना नाम धरने पर बैठने के लिए दिया l सभी सम्मानित सदस्यों को को माला पहनाकर सम्मान सहित धरने पर बैठाया गया, जिसमें इं आशुतोष कुमार द्विवेदी, इंसचिन राज, इं सचिन कनौजिया, इं0 मनेंद्र प्रसाद, इं उदय प्रताप, इं मनोज गुप्ता, इं, मनोज कुमार, इं एस एन सिंह, इं चंडी लाल सोनी, इं अरविंद कुमार सिंह, इं चंद्र प्रकाश चौरसिया, इं राजेश कुमार सिंह, इं संजय कुमार सिंह, इं भरत सिंह मौर्य, इं श्रवण कुमार, इं दुर्गेश कुमार, इं अजय कुमार शर्मा, इं भैया विवेक कुमार सिंह, इं बृजेश कुमार, इं पुष्पेंद्र कुमार, इं रविंद्र कुमार, इं धर्मेंद्र कुमा इं, अमित कुमार, इं सच्चिदानंद मौर्य, इं मयंक मौर्य, इं दीनदयाल सिंह, इं कन्हैया तिवारी, इं दीपक कुमार त्रिपाठी, इं दिलीप कुमार, इं, अनिल कुमार इंजीनियर एवं इं
श्यामसुंदर तिवारी को धरने पर बैठाया गया इनके समर्थन में धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में अवर अभियंता एवं प्रोन्नत सहायक अभियंता मौजूद रहे l

Translate »