बनवासी सेवा आश्रम में पैडल अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण का समापन

म्योरपुर-सोनभद्र(पंकज सिंह)- बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महाकक्ष में सोमवार को खादी ग्रामो उद्योग आयोग के सौजन्य से आयोजित दस दिवसीय पैडल अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण का समापन और प्रमाण पत्र वितरण आयोग के मंडलीय निदेशक वाराणसी डी एस

भाटी और जेपी श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस मौके पर श्री भाटी ने कहा कि आज समाज मे परिवर्तन हो रहा है ऐसे में जिन परिस्थितियों को हम सब झेल रहे है उस स्थिति में घर के सभी सदस्यों को काम करना जरूरी हो गया है, अन्यथा परिवार चलना मुश्किल हो जा रहा है। महिलाओ के आगे आने से समाज और देश मे परिवर्तन होगा और हम आगे बढ़ेंगे, पैडल अगरबती

निर्माण पूरक स्वरोजगार बन सकता है। उन्होंने सुगंधा और रेणु समूह को बधाई देते हुए कहा कि लोहारी, कुम्हारी, बांस आदि उद्योग के जरिये स्वरोजगार मिल सकता है उसमें खादी ग्राम उद्योग आयोग मदद करेगा। कहा कि वर्तमान सरकार लघु उद्योग के जरिये लोगो को काम उपलब्ध करा रही है। शुभा प्रेम ने कहा कि समूह की महिलाएं अगरबत्ती निर्माण के साथ उसकी बिक्री पर भी ध्यान दे तो यह काम आगे बढ़ेगा। इस क्षेत्र में महिलाओ का स्वावलबन से सामाजिक आर्थिक बदलाव होगा। इस मौके पर लाल बहादुर सिंह, विमल सिंह, केवला दुबे, लता सिंह, इंदुबाला सिंह, नीरा बहन, आशीष रामबरन यादव आदि उपस्थित रहे।

Translate »