अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य द्वार पर आज 14 वें दिन जूनियर इंजीनियर संगठन का गेट मीटिंग का कार्यक्रम जारी रहा

सोनभद्र।अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य द्वार पर आज 14 वें दिन जूनियर इंजीनियर संगठन का गेट मीटिंग का कार्यक्रम जारी रहा।

कॉलोनी में विभिन्न श्रेणी के आवासों में रह रहे और अवरअभियंता प्रोन्नत सहायक अभियंताओं से डोर टू डोर संपर्क स्थापित किया l जूनियर इंजीनियर संगठन शाखाअनपरा मैं लगभग 400 सदस्यों से 4 भ्रमण टोलियो ने डोर टू डोर अवर अभियंता एवं प्रोन्नत सहायक अभियंता से संपर्क स्थापित कर उनकी समस्याओं के बारे में उनकी समस्याओं को संज्ञान में लिया एवं संगठन के माध्यम से समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया l एवं उनसे अनुरोध किया गया कि गेट पर हो रहे विरोध प्रदर्शन एवं उपवास कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक मात्रा में उपस्थित रहे l भारी संख्या बल से ही हमारी सरकार और हमारा उच्च उच्च ऊर्जा प्रबंधन चेतेगा l अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य गेट पर सभा आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता इंजीनियर शंकर चौधरी जी एवं संचालन इंजीनियर सत्यम यादव ने किया l
जनसंपर्क के पश्चात गेट पर भारी संख्या में अवर अभियंता पूर्ण स्वस्थ अभियान सहायक अभियंता की भीड़ उमड़ रही है l गेट मीटिंग के बाद अवर अभियंता मनोरंजन केंद्र में एक आम सभा की एक बैठक की गई जिसमें भारी संख्या लोग बैठक में सम्मिलित हुए बैठक का एजेंडा 21.09.2021 को सुबह 10:00 बजे से होने वाले क्रमिक उपवास अनशन के संबंध में था l अध्यक्ष जी ने बताया कि संगठन की 18 सूत्रीय मांगों को लेकर दिनांक 21.09. 2021 को सुबह 10:00 बजे से पूर्व में तय तृतीय चरण के आंदोलन अवर अभियंता एवं सहायक अभियंता 48 घंटे का क्रमिक अनशन पर बैठेंगे l 48 घंटे का क्रमिक अनशन 2 दिवसों में पूर्ण होगा प्रथम दिन 21.09.2021 को 24 घंटे के लिए अवर अभियंता प्रोन्नत सहायक अभियंता क्रमिक अनशन पर बैठेंगे l 22.09.2021 को 10:00 बजे 24 घंटा पूर्ण होने पर क्रमिक अनशन के दूसरे चरण में अवर अभियंता प्रोन्नत सहायक अभियंता अगले 24 घंटे के लिए क्रमिक अनशन पर बैठेंगे l
आम सभा में मीडिया प्रभारी सुरेश सिंह लेखा निरीक्षक सचिन कनौजिया मनोज पाल केंद्रीय महासचिव अनूप कुमार वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी इत्यादि के साथ भारी संख्या में अवर अभियंता सहायक अभियंता मौजूद रहे l

Translate »