सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- सदर कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा गांव में एफसीआई गोदाम से दूर लगभग 22 वर्षीय एक युवक की लावारिश हाल में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने सड़क किनारे लावारिस हालत में युवक का शव देखा। इस बात की खबर जंगल मे आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते वहाँ ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी। किसी ने पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर उसे जिला अस्पताल भेजकर मृत युवक की शिनाख्त में लग गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal