धाम का भव्य प्रवेश द्वार होगा आकर्षण का केंद्र

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया दर्शन पूजन, कॉरीडोर के कार्यो का लिया जायजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी रविवार की देर शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया। पूजन के पश्चात उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम के चल रहे कार्यों का जायजा लिया। मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल ने बताया कि लगभग 75 परसेंट कार्य पूरा हो चुका है। फिनिशिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। धर्मार्थ कार्य मंत्री श्री नीलकंठ तिवारी बताया कि मंदिर परिसर के प्रवेश द्वारों का काम पूर्ण होने को है। इसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर परिसर से नंदीहाल होते हुए पश्चिमी प्रवेश द्वार की तरफ गए और वहां से बनने वाले भव्य प्रवेश द्वार को देखा। प्रवेश द्वार की ऊंचाई और उसकी भव्यता को देख मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉरिडोर के आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र बनेगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं और उनकी सुरक्षा को ध्यान देते हुए निर्माण कार्य कराया जाए। इस मौके पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री निखिलेश कुमार मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री विनोद कुमार सिंह, विशेष कार्य अधिकारी श्री उमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।

Translate »