अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बैठक में चित्रांश बंधुओं ने विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा सोनभद्र की पूर्व निर्धारित आम बैठक आज दिनांक 19 सितंबर को राबर्ट्सगंज स्थित जयप्रभा

मंडपम में की हुई। सर्वप्रथम चित्रगुप्त महाराज जी के चित्र पर माल्यार्पण व स्तुति गायन कर बैठक प्रारम्भ हुई। जिसमें रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित एकमात्र भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज जी के मंदिर का जीर्णोद्धार, कायस्थ की सदस्यता बढ़ाने और आगामी श्री चित्रगुप्त महाराज जी की पूजन उत्सव के बारे में चर्चा की गई। उक्त बैठक में उपस्थित चित्रांश बंधुओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं में प्रभाकर श्रीवास्तव ने सभी चित्रांश

बंधुओं से सदस्यता अभियान चलाकर संख्या बल बढ़ाने की अपील की और कई मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किए। बिंदेश्वरी श्रीवास्तव ने कहा कि बैठक प्रत्येक माह होना चाहिए नई चीजों की जानकारी भी मिलती रहेगी जिससे हम कायस्थों में एक ऊर्जा आएगी। डॉ आनंद नारायण ने सभी उपस्थित सदस्यों के बीच अपने विचार व्यक्त किए तथा उन्होंने कहा कि मंदिर का जीर्णोद्धार होना चाहिए और उसके लिए हम सभी को सहयोग राशि

देने के लिए तत्पर रहना चाहिए। दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे पीछे जाने का कारण एकजुटता नहीं है हम सभी को एक होकर कार्य करना चाहिए। संजय श्रीवास्तव ने कहा कि मंदिर का जीर्णोद्धार आवश्यक है वहां पर अच्छी तरह बैठने की व्यवस्था भी नहीं है उन्होंने सबसे सभी कायस्थ बन्धुओं से सहयोग करने की अपील की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने मंदिर के जीर्णोद्धार पर स्टीमेट और कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की व उन्होंने कहा कि मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए बैठने की व्यवस्था के लिए एक स्टीमेट सभासद प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा बनवाया गया है जिसे उन्होंने सबके सामने प्रस्तुत किया सभी ने एक स्वर से सहयोग करने का आश्वासन दिया वहीं पर कुछ

सदस्य एवं पदाधिकारियों ने एक सहयोग राशि देने की घोषणा भी कर दी। उक्त बैठक में में कई चित्रांश सपरिवार भी आए हुए थे। बैठक में सुशील कुमार श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, राजीव कुमार श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, कृपा शंकर श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, अनीता सिन्हा, गंगाधर श्रीवास्तव, श्री प्रकाश श्रीवास्तव, सुनील कुमार श्रीवास्तव, निखिल श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, सुनील कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार श्रीवास्तव, सुशील कुमार श्रीवास्तव, बिंदेश्वरी लाल श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव, जितेंद्र लाल श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, वीरेंद्र श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, डॉक्टर आनंद नारायण, अभिषेक मोहन, राकेश श्रीवास्तव, श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सरिता श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव, पंखुड़ी श्रीवास्तव, अनीता श्रीवास्तव सहित अन्य कायस्थ बंधू उपस्थित रहे। उपस्थित सदस्यों में से प्रभाकर श्रीवास्तव, डॉक्टर आनंद नारायण, दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने मंदिर जीर्णोद्धार हेतु एक निश्चित सहयोग राशि देने की घोषणा की। अंत में जिला महामंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों का आभार प्रकट करते हुए उपस्थित लोगो को धन्यवाद दिया।

Translate »